Total Pageviews

Tuesday, 5 January 2016

तुराखिया ब्रदर्स : इनसे सीखिए दुनिया में छा जाना

कॉलेज की उम्र होती है अपने सपनों को सही दिशा देने की। दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करते हुए करियर की राह चुनने और उस पर आगे बढ़ने की। ऐसी ही एक राह तुराखिया ब्रदर्स ने भी कॉलेज की पढ़ाई के दौरान जब चुनी तो उनके दोस्तों को अजीब लगा। लेकिन अपनी मेहनत के बल पर तुराखिया ब्रदर्स ने कामयाबी की नई इबारत लिखी। उन्होंने एक वेबहोस्टिंग बिजनेस शुरू किया। कुछ ही दिन में उन्हें अमेरिकाचीन और ब्राजील समेत दुनिया के कई देशों से कस्टमर्स मिलना शुरू हो गए। इसी साल उन्होंने अपना बिजनस नैस्डेक पर लिस्टेड एंड्योरेंस ग्रुप को बेच दिया। इसके बाद भी उनके पास इंटरनेट एडवर्टाइजिंग बिजनस और press, website और space जैसे टॉप लेवल डोमेन हैं। दिव्यांक तुराखिया (32) और भवीन तुराखिया (34) की सफलताओं का यह सिलसिला किसी को भी प्रेरणा दे सकता है.
भवीन तुराखिया
Co-Founder and CEO of Directi
Co-Founder of Media.net and Founder and
CEO of Radix and Riva
भवीन डायरेक्टी ग्रुप के संस्थापक सीईओ हैं और 1998 से लेकर अब तक डायरेक्टी की अभूतपूर्व प्रगति का श्रेय इन्हीं को जाता है। जिसमें छह व्यवसायों के साथ एक ग्लोबल वेब प्रोडक्ट कम्पनी, 20 से ज्यादा उत्पाद, आठ सौ से ज्यादा कर्मचारी और लाखों वैश्विक ग्राहक भी शामिल हैं। इनके कुशल नेतृत्व में रिसेलर क्लब और लॉजिक बाक्सेस इंडस्ट्री लीडर बनीं जिन्हें उनके संबंधित कार्यक्षेत्र में और डायरेक्टी को लगातार एशिया में तेजी से बढ़ती टेक कम्पनी के रूप में डेलाइट और टच ने रखा है। भवीन लगातार अपने विजन, स्ट्रैटजी, इजीनियरिंग और आपरेशन्स से रिसेलर क्लब, लाजिक बाक्सेस, .pw, answerable.com webhosting.info को ऊंचाइयां प्रदान कर रहे हैं।
रिसेलर क्लब और लॉजिकबाक्सेस के जरिये प्रदान की जाने वाली सेवाओं और तमाम अन्य उत्पादों जैसे orderdox, .pw एक सोशल मीडिया के मुख्य आर्किटेक्ट हैं। उन्होंने तमाम तकनीकी पेटेंट्स को लिखा है। उन्होंने एक प्रमुख कोडिंग और प्रतिस्पर्धी मंच codechef  जन्म दिया। उन्होंने डायरेक्टी के सामुदायिक टेक कैम्प की भी शुरूआत की।
1998 में मात्र 18 साल की उम्र में जबकि वह कालेज में पढ़ते थे, उन्होंने डायरेक्टी की स्थापना की जो दुनिया भर के लोगों के लिए वेब प्रोडक्ट और सेवाओं पर आधारित बिजनेस का मंच था। अपने स्कूल और कालेज के सालों को साफ्टवेयर बनाने में, वेब एप्लीकेशन्स के विकास और कम्पनियों से बातचीत में बिताकर वह इस डायरेक्टी को लाए। जिसके पीछे थी वेब इंडस्ट्री के बारे में उनकी गहरी समझ, मजबूत तकनीकी आधार, व्यापारिक कुशलता की चाह और सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बात विकास की पीछे हटने वाली महत्वाकांक्षा।
भवीन वेब 2.0 लैंडस्केप की महत्वपूर्ण शख्सियत हैं। वह तमाम कालेजों और तकनीकी सेमिनार्स आदि के मुखर वक्ता भी हैं। स्थानीय साइबर क्राइम सेल के वह तकनीकी सलाहकार हैं। उन्होंने कई अवार्ड भी जीते हैं। जिसमें साल के उद्यमी का अवार्ड भी शामिल है। वह ग्लोबल आईसीएएनएन के लगातार दो कार्यकाल तक चेयरमैन भी रहे हैं।
दिव्यांक तुराखिया
Founder & CEO of Media.Net
Founder of
 Directi
Founder & CEO of Skenzo
दिव्यांक तुराखिया डायरेक्टी के संस्थापक है। उन्होंने डायरेक्टी को एक वैश्विक उद्यम के रूप में खड़े होने में मदद की है। उन्होंने डायरेक्टी के सतत विकास, नवाचार और विस्तार के पीछे असली ताकत के रूप में काम किया है। इन वर्षों मेंवह सक्रिय रूप से डायरेक्टी के तेजी से विकास को बनाए रखने के लिए जरूरी कॉर्पोरेट बुनियादी ढांचे के निर्माण में और पैमाने के प्रबंधन के लिए आवश्यक साझेदारी में लगे रहे हैं। डायरेक्टी को लगातार 2005, 2006, 2007 और 2008 के लिए एशिया में शीर्ष 500 सबसे तेजी से बढ़ते प्रौद्योगिकी कंपनियों के बीच बनाये रखने में उनका अहम योगदान है। 2005 मेंदिव्यांक ने Skenzo की स्थापना की और डायरेक्टी समूह के भीतर एक स्टार्टअप के रूप में और एक वर्ष में दुनिया भर में # 1 सबसे तेजी से बढ़ते डोमेन पार्किंग कंपनी के रूप में उसे स्थापित किया। Divyank डायरेक्टी के मीडिया कारोबार के सभी Media.Net, Skenzo और DomainAdvertising.com आदि की स्थापना की है। वह इन सभी व्यवसायों के दिन-प्रतिदिन के वैश्विक परिचालन की देख रेख करते हैं।
दिव्यांक को ऑनलाइन विज्ञापन और वेब सेवाओं के क्षेत्र में एक प्रर्वतक के रूप में सम्मान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन विज्ञापनइंटरनेट यातायात मुद्रीकरणवेब और ईमेल होस्टिंग,एंटी स्पैमऔर डाटा सुरक्षा के क्षेत्र में सबसे उन्नत उत्पादों को सफलतापूर्वक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके पास कई पेटेंट हैं। उन्होंने तकनीकी पत्रिकाओं और उद्योग पत्रिकाओं दोनों के लिए लेखों के रूप में योगदान दिया। वह उद्योग के अग्रणी सम्मेलनों और व्यापार शो में एक सफल वक्ता है।
दिव्यांक ने 9 साल की उम्र में प्रोग्रामिंग शुरू कर दी थी। उन्होंने इंटरनेट के शुरुआती दिनों में एक नि:शुल्क डायल-अप बीबीएस ( बुलेटिन बोर्ड प्रणाली) की शुरुआत की। 1996 में, 14 साल की उम्र में  बड़े कारोबार के लिए इंटरनेट परामर्श के माध्यम से अपना करियर शुरू किया। 1998 में, 16 वर्ष की आयु में उन्होंने डायरेक्टी की स्थापना की। आज उनके नेतृत्व में डायरेक्टी $ 350M का एक उद्यम है। दिव्यांक नियमित रूप से अमरीकाभारत और चीन भर में विश्व प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों में उद्यमशीलता के बारे में बात करने के लिए आमंत्रित किये जाते हैं।
2010 मेंब्लूमबर्ग ने दिव्यांक को एकजीतने वाले योद्धाके रूप में पेश किया। 2008 मेंफाइनेंशियल एक्सप्रेस ने उन्हें भारत के ‘न्यू बिजनेस लीडर्सके रूप में और 2007 में सोसायटी पत्रिका द्वारा यंग एचीवर्स सूची में चित्रित किया गया। 2006 में,दिव्यांक बिज़नेस पत्रिका द्वारा एशिया के शीर्ष युवा उद्यमियों की सूची में शामिल थे। इसी तरह से बाद के सालों में सीएनबीसीउद्यमी पत्रिका बिजनेस स्टैंडर्ड,मनी टुडेडीडी मेट्रोनवभारत टाइम्सटाइम्स ऑफ इंडियाइंडिया टुडेएजुकेशन टाइम्सइंडियन एक्सप्रेस, Rediff.com, कंप्यूटर एक्सप्रेस आदि ने भी उन्हें प्रमुखता से जगह दी।


No comments: