Total Pageviews

Friday, 4 December 2015

आरबीए में काम करने वाली पहली भारतीय बनीं कविता जोशी

महिलायें किस कदर सशक्त होती जा रही हैं उसकी नजीर पेश करती है उत्तराखंड की कविता जोशी। जी हां, उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के त्यूनरा की रहने वाली कविता मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया की करेंसी संभाल रही हैं। कविता का चयन रिजर्व बैंक ऑफ आस्ट्रेलिया में टेक्निकल टीम लीडर के पद पर हुआ है। हाल ही में उन्होंने कार्यभार ग्रहण किया है। इससे पहले उन्होंने टीसीएस, एचसीएल और आईबीएम कंपनियों में बतौर साफ्टवेयर इंजीनियर काम किया। आपको ये जानकर और हैरत होगी कि रिजर्व बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया में काम करने वाली वह पहली भारतीय महिला हैं।

अल्मोड़ा के तन्यूरा के रहने वाले सतीश चंद्र जोशी और पुष्पा जोशी की पुत्री कविता बचपन से ही बहुत मेधावी रही। कविता ने एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज अल्मोड़ा से हाईस्कूल, जीजीआईसी से इंटर और एसएसजे परिसर से बीएससी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। इसके बाद कविता ने वनस्थली विद्यापीठ से एमसीए प्रथम श्रेणी में पास किया। कैंपस प्लेसमेंट में उनका सेलेक्शन टीसीएस में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर पद पर हुआ। दो साल टीसीएस में काम करने के बाद उन्होंने आईबीएम कंपनी को ज्वाइन किया।
आईबीएम ने दो साल के लिए कविता को ऑस्ट्रेलिया भेजा। दो साल काम करने के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ही एचसीएल कंपनी को ज्वाइन कर लिया। कुछ दिन पहले ही कविता का चयन रिजर्व बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया में बतौर टेक्निकल टीम लीडर के पद पर हुआ। तारीफ की बात ये भी है कि कविता ने अपने पहले ही प्रयास में यह सफलता हासिल की है। उच्च शिक्षा के लिए वर्ष 2004 में उन्हें स्कॉलरशिप भी मिल चुकी है। कविता के पिता सतीश चंद्र जोशी तन्यूरा में एक फोटो स्टूडियो चलाते हैं जबकि माता पुष्पा जोशी गृहिणी हैं। छोटा भाई हर्षित गुड़गांव में कॉल सेंटर चलाता है।


Thursday, 3 December 2015

IIT कानपुर के स्‍टूडेंट को गूगल ने दी 1 करोड़ 60 लाख की नौकरी

IIT कानपुर की एक इंजीनियरिंग स्‍टूडेंट की लॉटरी निकली है। IIT के कैंपस सेलेक्‍शन में बीटेक-एमटेक स्‍टूडेंट को दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी गूगल ने सालाना 1 करोड़ 60 लाख रुपए सैलरी पैकेज ऑफर किया है। ये सैलेरी पैकेज अब तक का सबसे बड़ा बताया जा रहा है। इससे पहले एक इंजीनियर स्‍टूडेंट को 1 करोड़ 40 हजार का पैकेज मिला था।
पहले दिन 165 और दूसरे दिन 300 स्टूडेंट्स को मिली जॉब
IIT कैंपस सेलेक्शन के दूसरे दिन ही 300 से ज्यादा स्टूडेंटों को सफलता मिली और सबको अच्छे पैकेज के साथ जॉब मिल गई। इससे पहले दिन 165 स्टूडेंट्स को जॉब मिली थी। इस बाद दुनिया के बड़े-बड़े देशों की मल्टीनेशनल कंपनियों ने IITians के सेलेक्शन में इंटरेस् दिखाया। इसमें सबसे ऊपर गूगल रहा जिसने प्रतिमाह 13 लाख 30 हजार रुपए से ज्यादा का पैकेज पर जॉब दिया।
90 फीसदी स्टूडेंट्स को मिलेगी जॉब
IIT के मुताबिक एमडैस के स्टूडेंट्स को अच्छा प्लेसमेंट मिलने वाला है। इस ब्रांच की बड़ी कंपनियां रिटेन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन (जीडी) और पर्सनल इंटरव्यू (पीआई) करने रही हैं। बीटेक, एमबीए और रिसर्च स्कॉलर को अच्छे जॉब ऑफर मिले हैं। इस बार 1400 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट होना है। जिसमें 90 फीसदी स्टूडेंट्स को जॉब मिल जाएगी। 10 फीसदी स्टूडेंट हायर एजूकेशन या फिर रिसर्च करने लगते हैं।
किडनैपिंग के डर से नाम का खुलासा नहीं
IIT ने बताया कि मल्टीनेशनल कंपनियों में अच्छी सैलेरी पर जॉब करने वाले स्टूडेंट्स के नाम का  खुलासा डर की वजह से नहीं किया जा रहा है। IIT प्रशासन का कहना है कि 2013-14 के कैंपस सेलेक्शन के दौरान जिस स्टूडेंट को अच्छा वेतन पैकेज मिला था, उसके भाई का अपहरण हो गया था। इसलिए इस बार खास सावधानी बरती जा रही है।


Tuesday, 1 December 2015

Grow native varieties of paddy, farmers urged

The native varieties of paddy, which are endowed with medicinal qualities and are rich in nutrients, enjoy great demand in urban markets. Farmers engaged in the cultivation of native varieties of paddy should learn the skills to market their produce, said Krishnaprasad of Sahaja Samrudha organisation.
‘Bhatha Vaibhava,' a programme to enlighten farmers on the need to conserve native varieties of paddy, was held on the farm of Jagadeesh Nailk where 32 native varieties of paddy were grown at Malavagoppa near here on Wednesday.
Dr. Krishnaprasad said that as the high cost of production had pushed farmers cultivating hybrid varieties of paddy to the debt, it was time for farmers to shift to cultivating native varieties of paddy in natural farming method. Rice produced from native varieties of paddy was rich in fibre content and medicinal values. As a chunk of the population in urban areas was suffering from ailments such as diabetes, hypertension, digestion problems, and the rice produced from native varieties of paddy enjoy great demand there.
Farmers engaged in natural farming should form a conglomeration of their own, and release their produce to the market under a brand name. Instead of selling paddy at a low price, farmers should convert it into rice and market it in a proper way to get additional income. The self-help groups in the villages could undertake value addition on the rice produced from native paddy varieties cultivated in organic farming method, he said.
The State had more than 3,000 varieties of native paddy which were known for their unique taste, aroma, adaptability, and medicinal value. He apprehended that the western farming method had posed a threat for the very existence of native paddy varieties.
Karnataka Rajya Raitha Sangha working president K.T. Gangadhar, who inaugurated the programme, demanded the Government to fix scientific price for the agriculture produce. The western farming practices, which were promoted in India to enhance the food production, had proved to be detrimental to the interests of farmers. He pressed the Government to convert the agriculture loans into incentive for food production.
The programme was organised by the Department of Agriculture in association with Sahaja Samrudha forum and Bhatha Ulisi Andolana. Leader of Raitha Sangha H.R. Basavarajappa was present.