Total Pageviews

Tuesday 20 January 2015

कभी थे क्लीनर, आज हैं इटली की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी के CEO

"एक क्लीनर से लेकर चीफ एग्जीक्यूटिव तक का सफर मेरे लिए एक रोलर कोस्टर राइड जैसा रहा। डेस्टिनी मुझे फर्श से अर्श तक ले आई लेकिन जब भी अपने स्ट्रगल के दिन याद करता हूं तो रौंगटे खड़े हो जाते हैं। इटली में जब कदम रखा था तब मेरे पास कुल जमापूंजी सिर्फ 1 लाख रुपए थे और आज भारत में मैंने 200 करोड़ रुपए इन्वेस्ट किए हैं।" यह कहना है मीडियाकॉम मोबाइल कंपनी के सीईओ, इंडिया हरबिंदर सिंह धालीवाल का।
कभी थे क्लीनर, आज हैं इटली की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी के CEO

 
मोहाली में पले-बढ़े हरबिंदर 15 सालों से इटली में रह रहे हैं। इटली में भारतीयों के लिए हरबिंदर काफी कुछ कर भी चुके हैं। इस पर इटली सरकार ने इन्हें पीस एंबेसडर के अवॉर्ड से नवाजा है। यह अवॉर्ड हासिल करने वाले हरबिंदर इकलौते भारतीय हैं। इसके साथ ही इटैलियन म्युनिसिपल काउंसिल में सिख कम्युनिटी को हरबिंदर ही रिप्रेजेंट करते हैं। इटली की थर्ड लार्जेस्ट मोबाइल कंपनी मीडियाकॉम को अब हरबिंदर भारत में लॉन्च करने जा रहे हैं और इसी सिलसिले में अपने शहर चंडीगढ़ में आए हुए हैं। 

No comments: